प्रतापगढ़: बेकार पड़े पेट्रोल टैंक में धमाका, हवा में उछले मजदूर की मौत की खबर

0
37
प्रतापगढ़: बेकार पड़े पेट्रोल टैंक में धमाका, हवा में उछले मजदूर की मौत की खबर

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज-अयोध्या हाईवे के बगल शहर से पांच किमी दूर गोपालापुर में बंद पड़े पेट्रोल पंप का टैंक काटते समय उसकी गैस से तेज धमाका हो गया। गैस कटर से टैंक काट रहा 38 साल का मजदूर शानू करीब 20 फीट तक हवा में उछलता जा गिरा व घायल हो गया। देर शाम एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में उसकी मौत हो गई। गोपालापुर में एस्सार का एक पेट्रोल पंप चार साल से बंद है। उसे मिलावट के आरोप में सीज किया गया था। उसके दो डीजल व एक पेट्रोल के निष्प्रयोज्य टैंक को पंप मालिक घनश्याम सिंह ने अख्तर कबाड़ी को बेच दिया। कबाड़ी ने टैंक जमीन से निकलवाकर दूर खेत में रखा था। वह उसे टुकड़े-टुकड़े करके बेचना चाहता था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुबह करीब 10 बजे अंतू सेतापुर निवासी 38 वर्षीय अनवर उर्फ शानू टैंक को काटने के लिए मजदूर के रूप में बुलाया गया था। वह गैस कटर से काट रहा था। साथ में दो युवक और थे। डीजल के दो टैंक काटने के बाद जैसे ही उसने पेट्रोल के टैंक में कटर लगाया, धमाका हो गया। उसका ढक्कन आसमान की ओर उछला और उसे काट रहा शानू उसी के साथ हवा में उछलकर खेत में जा गिरा। इस दौरान सिर पर गंभीर चोट आने से अचेत हो गया। डरकर साथ लगे दोनों युवक भाग निकले। तेज आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे। धुएं के गुबार की वजह से पहले तो कुछ समझ नहीं पाए, जब धुआं छंटा तो देखा कि शानू के शरीर के कपड़ों के चीथड़े उड़ गए थे। वह धुएं से काला होकर पड़ा था। कुछ बोल नहीं पा रहा था। इधर टैंक के पास गैस सिलेंडर व कटर पड़ा था। लोग इतने डरे थे कि उसके पास कोई नहीं जा रहा था। फिलहाल कुछ ही देर में पुलिस पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायल शानू को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल भेजा गया, जहां से गंभीर दशा के चलते उसे एसआरएन अस्पताल प्रयागराज भेज दिया गया। देर शाम उसने वहां पर दम तोड़ दिया। सीओ सिटी शिव नारायण ने बताया कि बेकार पड़े पेट्रोल टैंक को काटते समय विस्फोट की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। घटना की जांच की जा रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here