प्रदेश इन स्टेशनों से महाकुंभ के लिए 3 और स्पेशल ट्रेनें, नोट कर लीजिए टाइमिंग

0
13

रतलाम: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में जाने के लिए यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखकर रेल मंडल से होकर विश्वामित्री-बलिया के मध्य 09139/09140 विश्वामित्री-बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा चलेंगी।

09139 विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ स्पेशल 22 फ़रवरी को सुबह 8:35 बजे विश्वामित्री से चलकर दाहोद (12:12/12:14), रतलाम (1:35/1:45), नागदा (2:38/2:40), उज्जैन (3:55/4:05) व शुजालपुर (5:58/6:00) बजे होती हुई अगले दिन 20:30 बजे बलिया पहुंचेंगी।

बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ स्पेशल

इसी प्रकार 09140 बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ स्पेशल 23 फरवरी को रात 11:30 बजे बलिया से चलकर शुजालपुर (1:27/1:29), उज्जैन (3:40/3:50), नागदा (4:40/4:42), रतलाम (5:20/5:30), दाहोद (7:01/7:03) होती हुई सोमवार सुबह 10:05 बजे विश्वामित्री पहुंचेंगी।

यहां होगा ट्रेन का ठहराव

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ओरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंडि़हार व गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

यह ट्रेन फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेंगी। 09139 के लिए लिए टिकटों की बुकिेंग छह फरवरी से रेलवे के सभी आरक्षण केंद्रों व आईआरसीटीसी बेवसाइट के माध्यम से की जा सकेगी।

वडोदरा-दाहोद-वड़ोदरा मेमू 28 फरवरी तक निरस्त

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन के मद्देनजर अतिरिक्त रैक की आवश्यकता को देखते हुए वड़ोदरा से दाहोद के मध्य संचालित की जा रही मेमू ट्रेन को 28 फरवरी तक निरस्त की जा रही है। 69233/69234 वड़ोदरा-दाहोद-वड़ोदरा मेमू छह फरवरी से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

ब्लाक कार्य के कारण टर्मिनल स्टेशन में बदलाव

उत्तर रेलवे के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक तीन पर चल रहे ब्लाक कार्य के कारण दो ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव अवधि का पुन: विस्तार किया गया है। 22209 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो 25 फरवरी तक हजरत निजामुद्दीन से नई दिल्ली के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी तथा हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होंगी।

22210 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल दुरंतो 25 फरवरी तक नई दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी तथा हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शार्ट आरिजिनेट होगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here