प्रदेश के विकास और जन-कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

0
236

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकास और जन-कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। गरीबों के लिए रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई और रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज छोला रोड चांदबाड़ी में आयोजित लोक कल्याण दिवस को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री श्री चौहान के चौथे कार्यकाल के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर किया गया था।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज के दिन 23 मार्च को मैंने दो साल पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। दो साल कठिनाई से गुजरे। कोविड की लड़ाई में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने सराहनीय कार्य किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगवाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 12 से 18 वर्ष के जो बच्चे वैक्सीन नहीं लगा पाए हैं, वे वैक्सीन जरूर लगवा लें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जन-कल्याण के कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। गरीबों को एक रूपये किलो गेहूँ, चावल दिया जा रहा है। गरीबों के राशन में गड़बड़ करने वालों पर एफआईआर होगी और जेल भेजा जाएगा। सभी गरीबों के पक्के मकान एवं आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं। सीएम राईज स्कूल पूरे प्रदेश में खोले जा रहे हैं। इसके लिए 24 करोड़ रूपये प्रति स्कूल के मान से राशि स्वीकृत की गई है। गरीब बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई की फीस राज्य शासन देगा। हिन्दी में भी मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कराई जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल के बिजली बिल राज्य सरकार भरवायेगी। इसके लिए 06 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। दुराचारियों के लिए फाँसी की सजा का कानून बनाया गया है। गरीबों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 21 हजार हेक्टेयर जमीन गुंडों-बदमाशों से मुक्त कराई गई है। गरीबों को पट्टा देने का कार्य हम करेंगे।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आत्म-निर्भर एवं स्वर्णिम मध्यप्रदेश के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। वे प्रदेश को देश के पिछड़े राज्यों से निकालकर विकास के पथ पर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पहले लगातार 15 साल तक एवं अब अपने चौथे कार्यकाल में 02 वर्षों से लगातार विकास कर रहे हैं। कोरोना की बीमारी खत्म करने के लिए सबको मुफ्त में वैक्सीन लगवाई गई है। पिछली सरकार ने संबल योजना बंद कर दी थी, उसे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दोबारा शुरू किया। कोरोना के समय के बिजली के बिल माफ किये गये हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा का जल घर-घर पहुँचाया है। नरेला विधानसभा में भी कई विकास कार्य किये हैं। श्री सारंग ने खेड़ापति हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार और क्षेत्र के विकास का मांग पत्र मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने नरेला विधानसभा में खेड़ापति हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार एवं क्षेत्र के विकास की विभिन्न मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये।

सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश के लिए महत्वपूर्ण दिन है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हर वर्ग के लोगों का जीवन बदलने का कार्य किया है। वे गरीबों के कल्याण और उन्हें उनके हक और अधिकार देने के लिए कृत-संकल्पित है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री श्री चौहान आगामी 28 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाख 5 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान को कोरोना काल के बकाया बिजली बिल माफ करने का प्रावधान करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर किया गया। खेड़ापति हनुमान, शहीद भगतसिंह एवं सुखदेव जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रारंभ में कन्या-पूजन किया। कार्यक्रम में पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा एवं श्री सुमित पचौरी उपस्थित थे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here