प्रधानमंत्री जर्मनी और संयुक्त अरब अमारात की तीन दिन की यात्रा पर जायेंगे

0
228
PM Modi to visit Gujarat to participate in 'Gujarat Gaurav Abhiyan' programme on June 10
PM Modi to visit Gujarat to participate in 'Gujarat Gaurav Abhiyan' programme on June 10 Image Source : newsonair.gov.in

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 26 तारीख से जर्मनी और संयुक्‍त अरब अमारात के तीन दिन के दौरे पर जाएंगे। वे 26 और 27 तारीख को जर्मनी  के श्लॉस एलमाऊ में सात देशों के समूह के शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे। उम्मीद है कि शिखर सम्‍मेलन के दौरान वे पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। इस सम्‍मेलन में अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका जैसे अन्य देशों को भी आमंत्रित किया गया है । शिखर सम्मेलन के दौरान, श्री मोदी कुछ देशों के नेताओं के साथ भी मुलाकात करेंगे। शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद, प्रधान मंत्री मोदी 28 तारीख को संयुक्त अरब अमारात जाएंगे और वहां के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे। वे संयुक्त अरब अमारात के नए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को राष्‍ट्रपति चुने जाने पर बधाई भी देंगे ।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here