मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिन की यात्रा पर आज थाईलैंड की राजधानी बैंकाक पहुंचे। थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री सूर्या जुंगरूंगरेंगकिट ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। वर्ष 2016 और 2019 के बाद प्रधानमंत्री मोदी की ये तीसरी थाईलैंड यात्रा है।
थाईलैंड पहुंचने पर श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वे आधिकारिक वार्ताओं में भाग लेने तथा भारत और थाईलैंड के बीच सहयोग मजबूत करने को इच्छुक हैं।
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम थाईलैंड के प्रधानमंत्री पिटॉगतर्न छिनावात्रा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वे परस्पर संबंधों के सभी आयामों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही द्विपक्षीय भागीदारी को और गति देने तथा क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वे विभिन्न द्विपक्षीय दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के दौरान भी उपस्थित रहेंगे।
इस बार बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का विषय है- बिम्सटेक-समृद्ध लचीला और खुला। सम्मेलन में बैंकॉक दृष्टिकोण 2030 को अपनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के थाईलैंड नरेश और रानी से भी मिलने की संभावना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in