मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे। इस दौरान वे पाँच हज़ार एक सौ करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी अरुणाचल प्रदेश मे तीन हज़ार सात सौ करोड़ रुपये से अधिक की दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
इनमें सियोम उप-बेसिन में 186 मेगावाट की तातो-I जलविद्युत परियोजना और 240 मेगावाट की हीओ जलविद्युत परियोजना शामिल हैं। प्रधानमंत्री तवांग में एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री 1 हज़ार 2 सौ 90 करोड़ रुपये से अधिक की कई प्रमुख बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
इन परियोजनाओं से कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, अग्नि सुरक्षा और कामकाजी महिलाओं के आवासों सहित विभिन्न क्षेत्रों को लाभ होगा। इस अवसर पर, श्री मोदी ईटानगर में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगे । वे स्थानीय करदाताओं, व्यापारियों और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ हाल में जीएसटी दरों में किए गए प्रभाव पर चर्चा करेंगे।
त्रिपुरा में, प्रधानमंत्री तीर्थयात्रा पुनरुद्धार और आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान योजना के तहत माताबाड़ी में माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर के विकास कार्य का उद्घाटन करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



