प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भुज में के. के. पटेल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण किया

0
242

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के भुज में के. के. पटेल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण करने के अवसर पर कहा कि यह अस्पताल लोगों को किफायती दरों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अस्पताल का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यह अस्पताल विशेष रूप से सैनिकों और व्यापारिक समुदाय के लोगों के परिवारों के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब लोगों को किफायती दरों पर सबसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना स्वास्थ्य प्रणाली पर उनके भरोसे को मजबूत करता है।

श्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत और जन औषधि जैसी योजनाओं से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को इलाज में करोड़ों रुपये की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने और सबके लिए मेडिकल शिक्षा उपलब्ध कराने का जो फैसला लिया है उससे अगले दस वर्षों में देश में डॉक्टरों की संख्या काफी बढ़ जाएगी।

200 बिस्तरों वाला के. के. पटेल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कच्छ में पहला धर्मार्थ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल होगा। यह अस्पताल श्री कच्छी लेवा पटेल समाज की ओर से बनवाया गया है। यहां हृदय रोग चिकित्सा, विकिरण और शल्य चिकित्सा, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी और जोडों के रिप्लेसमेंट जैसी विशेष सेवाएं कम लागत पर सुलभ होंगी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here