प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सुबह तीन दिन की क्‍वाड शिखर सम्‍मेलन के लिए रवाना हुए

0
71

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सुबह तीन दिन की अमरीका यात्रा पर रवाना हो गए। इस दौरान श्री मोदी कई उच्‍च स्‍तरीय बैंकठ में हिस्‍सा लेंगे। प्रधानमंत्री डेलावेयर में विलमिंगटन में चौथे वार्षिक क्‍वाड शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे। इस शिखर सम्‍मेलन की मेज़बानी अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन कर रहे हैं। इस सम्‍मेलन में जलवायु परिवर्तन से लेकर महत्‍वपूर्ण उभरती प्रौद्योगिकियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। प्रधानमंत्री क्वाड समूह के अन्य नेताओं सहित अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। भारत अगले वर्ष क्‍वाड शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी करेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि, अमरीका यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि वे क्‍वाड शिखर सम्‍मेलन में अपने सहयोगी अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एलबनी‍जी और जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा से बातचीत के लिए उत्‍सुक हैं। उन्‍होंने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए यह समूह, समान विचारधारा वाले देशों के मंच के रूप में उभरा है। अमरीकी राष्‍ट्रपति के साथ अपनी बैठक के बारे में श्री मोदी ने कहा कि इस बैठक से दोनों देशों के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।

Image Source : ANI

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here