प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज एक दिन के महाराष्‍ट्र दौरे पर

0
27

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज एक दिन के दौरे पर महाराष्‍ट्र जा रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री वाशिम जिले में लगभग 23 हजार तीन सौ करोड रुपये की कृषि और पशु पालन क्षेत्र से जुडी विभिन्‍न परियोजनाओं का शुभारम्‍भ करेंगे। वे बंजारा समुदाय की महान विरासत से जुडे बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद, श्री मोदी ठाणे जिले में 32 हजार आठ सौ करोड रुपये से अधिक की विकास परियोजनओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास करेंगे।

श्री मोदी जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की 18वीं किस्‍त जारी करेंगे। इसमें देशभर के नौ करोड चालीस लाख से अधिक किसानों को प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण के जरिये बीस हजार करोड रूपये से अधिक की वित्‍तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर श्री मोदी नमो शेतकारी महा-सम्‍मान निधि योजना की पांचवीं किस्‍त के अंतर्गत महाराष्‍ट्र के किसानों को लगभग दो हजार करोड रूपये की अतिरिक्‍त सहायता राशि भी जारी करेंगे।

श्री मोदी कृषि अवसंरचना कोष के तहत एक हजार नौ सौ बीस करोड रूपये से अधिक की साढे सात हजार परियोजनाएं राष्‍ट्र को स‍मर्पित करेंगे। इनमें प्राथमिक प्रसंस्‍करण इकाइयां, गोदाम, उपज की छंटाई और वर्गीकरण, शीतगृह परियोजनाएं और फसल-कटाई के बाद प्रबंधन से जुडी परियोजनाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री पशुओं के लिए एकीकृत जीनोमिक चिप का भी शुभारंभ करेंगे। वे मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत पूरे महाराष्ट्र में 19 मेगावाट की कुल क्षमता वाले पांच सौर ऊर्जा पार्क राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। श्री मोदी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की लाभार्थियों को सम्मानित भी करेंगे।

श्री मोदी ठाणे में प्रमुख मेट्रो और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री करीब 14 हजार 120 करोड़ रुपये की लागत वाले मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतर्गत बी.के.सी. से आरे जे.वी.एल.आर. खण्‍ड का उद्घाटन करेंगे।

मुम्‍बई मेट्रो लाइन-3 एक महत्‍वपूर्ण सार्वजनिक परिवहन परियोजना है, जिससे मुम्‍बई और उप-नगरों के बीच आवाजाही में सुधार होगा। पूरी तरह संचालित होने पर इसमें प्रतिदिन लगभग बारह लाख यात्री सफर कर सकेंगे।

श्री मोदी लगभग 12 हजार दो सौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इस पूरी परियोजना की लंबाई 29 किलोमीटर है। इस महत्‍वाकांक्षी ढांचागत परियोजना से ठाणे की बढती परिवहन आवश्‍यकताओं को हल करने का प्रयास किया गया है।

प्रधानमंत्री ठाणे में छेड़ा नगर से आनंद नगर तक लगभग 3 हजार 310 करोड़ रुपये की लागत वाले एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन का भी शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना से दक्षिण मुंबई से ठाणे तक निर्बाध आवाजाही हो सकेगी।

श्री मोदी लगभग 2 हजार पांच सौ पचास करोड़ रुपये की नवी मुंबई हवाई अड्डा अधिसूचित क्षेत्र परियोजना- नैना के पहले चरण की आधारशिला भी रखेंगे। इस परियोजना में प्रमुख सड़कों, पुलों, फ्लाईओवरों, अंडरपासों और एकीकृत बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है। प्रधानमंत्री करीब सात सौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ठाणे नगर निगम के प्रशासनिक भवन की आधारशिला भी रखेंगे।

News & Image Source: newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here