मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल शाम उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया। देशभर के खिलाड़ियों ने एकजुटता दर्शाते हुए भव्य परेड में भाग लिया। इस अवसर पर ओलिम्पिक खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रीय खेल मशाल- तेजस्विनी सौंपी। इस मशाल ने 13 जिलों से गुजरते हुए 4 हजार किलोमीटर की यात्रा तय की है।
प्रधानमंत्री ने देव भूमि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी पर गर्व व्यक्त करते हुए इसे राज्य के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया। उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रीय खेल भारत के पारंपरिक खेलों के आयोजन के साथ साथ हरित पर्यावरण को भी बढ़ावा दे रहे हैं।
भारत की विकास गाथा में खेलों के महत्व का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन खेलों का भारत की विकास यात्रा में अभिन्न स्थान है। उन्होंने कहा कि देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। श्री मोदी ने कहा कि पिछले दशक में खेलों के लिए बजट तिगुना कर दिया गया है जिससे खेलो इंडिया जैसी पहल के तहत आधुनिक सुविधाएं संभव हुई हैं।
फिट इंडिया अभियान के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने युवाओं से स्वस्थ और सक्रिय जीवन शैली अपनाने का अग्रह किया। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और वैश्विक खेल जगत में भारत की स्थिति मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in