प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के जामनगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रोस घेब्रेयसस के साथ बातचीत की। इससे पहले श्री मोदी और डॉ टेड्रोस विश्व स्वास्थ्य संगठन के पारम्परिक औषधि वैश्विक केन्द्र की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर मिले। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि उन्हें डॉ. टेड्रोस से मिलकर हमेशा प्रसन्नता होती है। स्वास्थ्य क्षेत्र को और अधिक समृद्ध बनाने के बारे में उनसे विचार विमर्श हुआ। श्री मोदी ने कहा कि डॉ टेड्रोस अपने जीवन में हमेशा भारतीय शिक्षकों के प्रभाव को याद रखते हैं और गुजराती कौशल के लिए भी आज उनकी बहुत सराहना हुई।
श्री मोदी ने मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविन्द कुमार जगनॉथ और विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख डॉ टेड्रोस घेब्रेयसस की उपस्थिति में जामनगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन के पारम्परिक औषधि वैश्विक केन्द्र की आधारशिला रखी। courtesy newsonair |