DailyAawaz की Team DA द्वारा स्व. रामानंद सागर जी के पुत्र प्रेम सागर जी का एक विशेष साक्षात्कार लिया गया था जो कि काफी लोकप्रिय हुआ है। प्रेम सागर जी एक प्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक और सिनेमेटोग्राफर हैं। इन्होंने लगभग 55 देशों में कैम्पेनिंग कर रामायण सीरियल को विश्व स्तर पर फैलाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। प्रेम सागर जी ने श्री कृष्ण, विक्रम बेताल, महिमा शनिदेव की, जय जय जय बजरंगबली, जय माँ दुर्गा आदि जैसी कई प्रसिद्ध फिल्मों और टीवी धारावाहिकों का निर्देशन किया है। इनको अपने शानदार काम के लिए 15 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। नीचे दी गई Link पर Click कर इस साक्षात्कार को देख सकते हैं।
Part 1 : https://youtu.be/6XXONwWWkW0
Part 2 : https://youtu.be/AcQfCJarNE8
Part 3 : https://youtu.be/gSXeQt-dA6k
#dailyaawaz #newswebsite #ExclusiveInterview #Interview #PremSagar #RamanandSagar #RamayanSerial #JaiShreeRam #India