मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा ने फरीदाबाद नगर निगम के मेयर के लिए चुनाव ने प्रवीन बत्रा जोशी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की वर्तमान में चेयरपर्सन प्रवीन बत्रा जोशी के नाम की घोषणा शुक्रवार दोपहर को ही हो गई थी, पर कुछ ही पलों में हरियाणा भाजपा ने प्रदेश के नौ शहरों की नगर निगमों के लिए घोषित सभी प्रत्याशियों की सूची को वापस ले लिया था, पर रात को फिर सूची जारी हुई और उसमें प्रवीन बत्रा जोशी को ही प्रत्याशी को बनाया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपने नाम की पुष्टि होने के बाद प्रवीन बत्रा जोशी अपने पति व पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संदीप जोशी व भाजपा नेता राजन मुथरेजा के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पर आभार व्यक्त करने गईं, साथ ही प्रदेश आलाकमान का धन्यवाद किया। कृष्णपाल गुर्जर ने उनका मुंह मीठा करा कर शुभकामनाएं दी। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश आलाकमान ने पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करने वाले परिवार के सदस्य को टिकट दिया है। हम उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएंगे। यह बता दें कि प्रवीन बत्रा जोशी प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रहे रमेश जोशी की पुत्रवधू हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें