मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुजेसर थाना क्षेत्र में स्थित कूलर बनाने वाले कारखाने में बृहस्पतिवार को शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। फैक्ट्री के कर्मचारियों के अनुसार पहले शॉर्ट-सर्किट हुआ। फिर कुछ ही देर में पहली मंजिल पर रखे प्लास्टिक और कूलर के सामान में आग लग गई। लपटें इतनी तेज थीं कि कारखाने से उठता धुएं दूर तक दिखाई देने लगा। घटना के समय कारखाने में दो कर्मचारी मौजूद थे। जिनको आग लगते ही समय रहते बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। कारखाने के चौकीदार रामशरण ने बताया कि आग लगते ही वहां मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें बढ़ती चली गईं। इसके बाद तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम में रखा सारा प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौका रहते कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें