मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लड़ाकू विमान मिग 29k गोवा में हादसे का शिकार हो गया है। ये हादसा उस समय हुआ जब विमान ने गोवा के तट पर नियमित उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान क्रैश हो गया। मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उसकी हालत अभी स्थिर है। घटना के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी को आदेश दिया गया है।
मीडिया में आई खबर के आधार पर, गोवा में एक मिग 29के लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है। गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ है। मीडिया की माने तो, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पायलट बाहर निकलने में कामयाब हो गया, जिससे उसकी जान बच गई। भारतीय नौसेना ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।