मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब में कांग्रेस के पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष कुलबीर सिंह जीरा पर सोमवार की शाम को करीब सात बजे फिरोजपुर से जीरा जाते समय गांव कुलगढ़ी के निकट उनकी गाड़ी के पीछे सफेद रंग की क्रेटा कार सवार युवकों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की। अचानक गाड़ी के पीछे हवाई फायरिंग शुरू होने पर पूर्व विधायक के चालक ने अपनी कार को तेजी से भगा ली, वे सामने आ रहे एक ट्राला को ओवरटेक करते हुए गाड़ी को तेजी से भगाने लगे तो उनके पीछे हवाई कर रहे लोग भी उनका पीछा करने लगे। पूर्व विधायक की गाड़ी का पीछा करते हुए सफेद रंग की क्रेटा कार सवारों ने रुक-रुक फायरिंग की, पहले चार राउंड फायर किये, बाद में दो राउंड, फिर एक राउंड फायर करते हुए वे गायब हो गये।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाद में कुलबीर सिंह जीरा ने अपनी गाड़ी के पीछे हुई हवाई फायरिंग की जानकारी सोमवार की शाम को ही जीरा पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों को दे दी थी। पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने बताया कि उन्होंने फायरिंग की जानकारी पुलिस को दे दी है। वारदात सोमवार की शाम को साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। इस, संबंध में एसपी (डी) रणधीर सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक ऐसा कोई मामला फिलहाल सामने नहीं आया है, जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी बारीकी से जांच की जा रही है, अगर कुछ ऐसा हुआ है तो कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने उनकी गाड़ी के पीछे हवाई फायरिंग की बात तो स्वीकार की है, लेकिन इससे ज्यादा वे कुछ बताना नहीं चाह रहे हैं, ये भी रहस्य बना हुआ है कि आखिरकार काफी लंबी दूरी तक पूर्व विधायक की गाड़ी के पीछे का वीडियो बनाने वाला आखिर कौन था, कैसे बनाया गया ये वीडियो वह भी उस स्थिति जब कार सवार लोग ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करते हुआ जा रहे हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं और हर पहलु को खंगाल रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें