फिलीपींस में तूफान मेगी ने तबाही मचा दी है। फिलीपींस के पूर्वी और दक्षिण पूर्वी इलाकों में मेगी तूफान के बाद भारी बारिश से करीब 17 हजार लोग अपने घर को छोड़कर शेल्टर होम में शरण लेने को मजबूर हुए हैं। भारी बारिश के कारण पूर्वी समर प्रांत सहित कई क्षेत्रों में भूस्खलन भी होने की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलीपीन्स में भूस्खलन और बाढ़ से मरने वालों की संख्या करीबन 58 हो गई है। जबकि 30 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है। मेगी इस वर्ष फिलीपींस से टकराने वाला पहला तूफान है। यहां सालाना करीब 20 तूफान आते हैं। कीचड़ और बारिश के बीच रेस्क्यू टीम, सेंट्रल फिलीपींस के गांवों में लैंडस्लाइड के बाद बचे लोगों की तलाश तेजी से कर रही है। तलाश एवं बचाव अभियान की निगरानी कर रहे सेना के ब्रिगेड कमांडर कर्नल नील वेस्तुइर ने कहा, “हम इस त्रासदी से दुखी हैं जिससे जान और माल को काफी नुकसान पहुंचा है।”