आतिश कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘खिचड़ी 2’ को पिछले साल 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 15 करोड़ रुपये की लागत में बनी ‘खिचड़ी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 4.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जानकारी के अनुसार, अब ‘खिचड़ी 2’ अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
सिनेमाघरों में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद अब ‘खिचड़ी 2’ को आप OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं। मीडिया की माने तो, इसका प्रीमियर कल यानि 9 फरवरी को किया जाएगा। यह फिल्म सुप्रिया पाठक, अनंग देसाई, राजीव मेहता, जमनादास मजेठिया और निमिषा वखारिया जैसे सितारों से सजी है। ‘खिचड़ी 2’ 2010 में आई फिल्म ‘खिचड़ी’ की सीक्वल है, जिसे दर्शकों के भरपूर प्यार मिला। इसका निर्देशन भी आतिश कपाड़िया ने किया था। ZEE5 ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, मीठे में खाते हैं केक, पारेख परिवार से मिलने का दिन बचा है एक! #Khichdi2 का प्रीमियर 9 फरवरी को, केवल #ZEE5 पर
Meethe mein khaate hai Cake, Parekh Parivaar se milne ka din bacha hai EK! 🤭 #Khichdi2 premieres on 9th February, only on #ZEE5#Khichdi2OnZEE5 pic.twitter.com/Sugybl5oQf
— ZEE5 (@ZEE5India) February 8, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें