मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान पुख्ता कर ली है। कियारा हिंदी के अलावा साउथ की फिल्मों में भी लगातार नजर आती हैं। वह जल्द ही साउथ सुपरस्टार रामचरण के साथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आने वाली हैं। इस बीच फिल्म के निर्माताओं ने फैंस को अभिनत्री के जन्मदिन पर एक खास तोहफा दिया है। कियारा के जन्मदिन के मौके पर गेम चेंजर के मेकर्स ने फिल्म से एक्ट्रेस का नया पोस्टर रिलीज किया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कियारा आडवाणी और रामचरण की अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसे जुड़े हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं कियारा के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने फैंस को तोहफा देते हुए एक्ट्रेस का फिल्म से नया पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में कियारा वहीं आउटफिट में नजर आ रही हैं जिसमें वो इस साल की शुरुआत में म्यूजिक वीडियो में देखी गई थी। पोस्टर में कियारा को ग्लैमरस अवतार में दिखाया गया है। वहीं पोस्टर शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने खुलासा किया कि फिल्म में कियारा के किरदार का नाम जबिलम्मा है। श्री वेकेंटश्वर क्रिएशन द्वारा पोस्टर शेयर करते हुए एक्स अकाउंट पर पोस्ट लिखा गया है, “ टीम गेम चेंजर हमारी जाबिलम्मा अका को हैप्पी बर्थडे विश करते हैं। कियारा आडवाणी जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। उनकी वाइबरेंट एनर्जी जल्द ही आपके दिलों को मंत्रमुग्ध कर देगी।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें