पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी में राज्य सरकार ने कहा है कि यह कदम घृणा और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है।
What is "The Kashmir Files"? it is to humiliate one section. What is "The Kerala Story"?… It is a distorted story: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/yRFwhlumum
— ANI (@ANI) May 8, 2023
पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर राज्य सरकार द्वारा बैन किये जाने के फ़ैसले पर प्रदेश भाजपा ने कड़ा विरोध जताया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इसे तुष्टिकरण करार देते हुए कहा है कि CM ममता बनर्जी ने जिहादियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि क्या मुख्यमंत्री आतंकवादी गुट आईएसआईएस के प्रति सहानुभूति रखती हैं? उन्होंने कहा कि, फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर बैन लगाने का फैसला राज्य सरकार को वापस लेना चाहिए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने अभिनेत्री शबाना आजमी के ट्वीट का भी जिक्र किया है। शबाना आजमी ने फिल्म पर पाबंदी के समर्थकों को गलत बताया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी’ में केरल की हिंदू महिलाओं की इस्लाम स्वीकारने और आईएस से जुड़ने की कहानी है।
As far as I know, the movie – "The Kerala Story" is based on the religious indoctrination in Kerala focussing on how women are radicalised by extremist religious clerics. This film articulates how women were converted in Kerala and were sent to countries like Afghanistan, Yemen… pic.twitter.com/LWKLQmdJhN
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) May 8, 2023
विदित हो कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर बैन लगाने की घोषणा की थी। उसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, राज्य सरकार के इस फैसले से साफ है कि तृणमूल कांग्रेस का रवैया तानाशाही वाला है। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के प्रोड्यूसर विपुल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन हैं। ये फ़िल्म 5 मई, शुक्रवार को दर्शकों के लिए रिलीज़ हुई है और सर्वत्र चर्चा में है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें