बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पठान’ फेम निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ पर अब हर किसी की नजर है। इस मूवी को मेकर्स अगले महीने नए साल में गणतंत्र दिवस के मौके पर जारी करेंगे। जानकारी के मुताबिक, मेकर्स की तरफ से फिल्म की लीड स्टार कास्ट के फर्स्ट लुक से पर्दा उठाया जा चुका है। वहीं अब ‘शेर खुल गए’ के बाद ‘फाइटर’ का दूसरा गाना ‘इश्क जैसा कुछ’ जारी कर दिया है, जिसमें दीपिका और ऋतिक की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ‘इश्क जैसा कुछ’ के बोल कुमार ने लिखे हैं। इस गाने को विशाल-शेखर, शिल्पा राव और मेलो डी ने आवाज दी है। ऋतिक रोशन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ‘इश्क जैसा कुछ’ गाना साझा करते हुए लिखा, ‘है इश्क?…हां है वो।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में हैं। तीनों फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में ऋतिक के कैरेक्टर का नाम ‘पैटी’ है। वहीं, दीपिका ‘मिन्नी’ और अनिल कपूर ‘रॉकी’ का रोल निभा रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है।
Hai ishq?… Ya hai woh… #IshqJaisaKuch. SONG OUT NOW! https://t.co/MSvwcHsXqv
Catch the FULL song ONLY on the BIG screen.#Fighter #FighterOn25thJan #FighterMovie pic.twitter.com/JjF9D9wZmx
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 22, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें