अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ पिछले लंबे समय से चर्चा में है। इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। मीडिया की माने तो, वहीं मेकर्स ने अब फिल्म का एक और नया पोस्टर साझा किया है। अक्षय और टाइगर की ‘बड़े मियां छोटे मियां 2’ का टीजर कल 24 जनवरी को जारी किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, ‘बड़े मियां छोटे मियां 2’ ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म ‘सुल्तान’ और ‘भारत’ के बाद अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज होगी। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिकाओं हैं। इसका निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है। इस फिल्म के लिए संगीत विशाल मिश्रा ने तैयार किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें