फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की सफलता के बाद निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन ने एक बार फिर अभिनेत्री अदा शर्मा के साथ फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ के लिए हाथ मिलाया है। ‘बस्तर’ 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब ‘बस्तर’ का दमदार टीजर जारी कर दिया है, जिसमें अदा ने अपनी उम्दा अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ‘बस्तर’ में अदा, नीरजा माधवन की भूमिका में नजर आएंगी, जो वामपंथियों और नक्सलियों से निपटने के लिए तैयार है। अदा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का टीजर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘निर्दोष लोगों के खून से लाल रंग की एक कहानी। अनकही कहानी कैद करें… बस्तर: द नक्सल स्टोरी। अब टीजर जारी।’ ‘बस्तर’ का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
A story colored red with the blood of innocent people! Capture the untold story… Bastar – The Naxal Story. Teaser out now! 🔥#VipulAmrutlalShah @sudiptoSENtlm @Aashin_A_Shah @sunshinepicture @adah_sharma @Indiraaaa369 @akavijaykrishna @raimasen @iyashpalsharma @shilpashukl… pic.twitter.com/4p15JZwont
— Adah Sharma (@adah_sharma) February 6, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें