सिद्धार्थ मल्होत्रा को आखिरी बार रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म ‘मिशन मजनू’ में देखा गया था और अब सिद्धार्थ ‘योद्धा’ बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। सिद्धार्थ की ‘योद्धा’ 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर 29 फरवरी को जारी किया जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब इससे पहले निर्माताओं ने ‘योद्धा’ का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें सिद्धार्थ का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार, ‘योद्धा’ में दिशा पाटनी और राशी खन्ना भी हैं। फिल्म का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। करण जौहर इसके निर्माता है। यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है। ‘योद्धा’ की कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी है। इसे एक सच्ची घटना से प्रेरित बताया जा रहा है। बता दें फिल्म के टीजर और पहले गाने ‘जिंदगी तेरे नाम’ को काफी प्यार मिल रहा है।
Locked and loaded, it's time to soar!💥✈️#YodhaTrailer out in just 2 days!#Yodha in cinemas March 15#KaranJohar @apoorvamehta18 #ShashankKhaitan @SidMalhotra #RaashiiKhanna @DishPatani #SagarAmbre #PushkarOjha @PrimeVideoIN @DharmaMovies #MentorDiscipleEntertainment… pic.twitter.com/wKa0OHe0Oz
— T-Series (@TSeries) February 27, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें