याता सत्यनारायण के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रज़ाकार: द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ का शनिवार रात को धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च हुआ। मीडिया की माने तो, इस मौके पर अभिनेत्री कंगना रनौत ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची थीं। इस दौरान अभिनेत्री ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसकी टीम का हौसला बढ़ाया तो सरदार वल्लभभाई पटेल की तुलना भगवान शिव से कर दी। इतना ही नहीं कंगना जय श्रीराम के नारे भी लगाती हुई नजर आई।
कंगना ने कहा, “मैं सरदार वल्लभभाई पटेल को शिव का अवतार मानती हूं। जिस तरह से भगवान शिव ने सती के अंगों को एक-साथ रखा था, उसी तरह पटेल ने आजादी के बाद हमारे टूटते हुए भारत को एक साथ बांधकर रखा था। उन्होंने देश की आत्मा और एकता को बचाया था।” अभिनेत्री का कहना है कि आज के समय में ‘रजाकर’ जैसी फिल्मों की जरूरत है, ताकि लोग इस तरह की घटनाओं को पर्दे पर देखकर सच्चाई जान सकें।
‘रजाकर’ की कहानी 1948 के हैदराबाद मुक्ति आंदोलन के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें गुंडमपल्ली, पार्कला और भैरनपल्ली गांवों में हुए अत्याचारों को दर्शाया जाएगा। फिल्म में महेश अचंता, राज अर्जुना और अनुसूया भारद्वाज शामिल हैं। यह हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म की रिलीज को लेकर निर्माता और भाजपा नेता गुडूर नारायण रेड्डी का कहना है कि इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। यह इतिहास दिखाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें