मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़वानी जिले के ग्राम मोरतलाई में जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण किया। साथ ही राज्य के लिए 133 करोड़ रुपये लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने पानसेमल और बरला में उद्वहन सिंचाई परियोजना के विस्तार की घोषणा की, जिससे 51 गांवों को सिंचाई का पानी मिलेगा। इसके अलावा पानसेमल में रेस्ट हाउस, एसडीओपी कार्यालय खोलने, मोरतलाई में मिडिल स्कूल को हाई सेकेंडरी स्कूल में परिवर्तित करने, तथा रायचूर हाई स्कूल में भी हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ करने की घोषणाएं की गईं।
आप को बता दे, मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस नई पीढ़ी को वीर जननायकों के बलिदान और शौर्य से परिचित कराता है। जनजातियां प्रदेश की मुकुट मणियां हैं, जिनकी संस्कृति और परंपराएं हमारी असली पहचान हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनजातीय समाज को सम्मान, अधिकार तथा विकास के मार्ग पर अग्रसर कर रही है। उन्होंने बताया कि भारत की स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नायकों का महत्वपूर्ण योगदान था, जिसे अब पाठ्यक्रमों में शामिल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 के लिए “विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश” का निर्माण जनजातीय समाज की भागीदारी के बिना अधूरा होगा। उन्होंने किसानों के कल्याण और स्वास्थ्य योजनाओं का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में प्रमुख गणमान्य, जनप्रतिनिधि एवं बड़े पैमाने पर ग्रामीण एवं जनजातीयजन उपस्थित थे।
Image source:mpinfo
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



