बरेली:कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत; शव हटा रही पुलिस टीम पर पलटा ट्रक

0
25

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में बड़ा बाइपास पर गांव परधौली और ट्यूलिया के बीच शुक्रवार रात लगातार हुए दो सड़क हादसों में बाइक सवार स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। उसका शव हटवाते वक्त चावल की बोरियों से भरा ट्रक पलटने से तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर दो घंटे तक गहमागहमी बनी रही। ट्रक और बोरियों के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका में अफसरों की सांसें अटकीं रहीं। आखिरी बोरी हटने के बाद ही चैन की सांस आई। जब ट्रक पलटा तो अंधेरे की वजह से पता ही नहीं चल सका कि ट्रक के नीचे कोई दबा है या नहीं।

जानकारी के लिए बता दें कि, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी राजवीर यादव दिल्ली पब्लिक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड थे। शुक्रवार शाम सात बजे वह बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। रास्ते में बड़ा बाइपास पर गांव परधौली और ट्यूलिया के बीच कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई। चालक कार छोड़कर भाग गया।सूचना पर सीबीगंज, फतेहगंज पश्चिमी और भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव उठाने व रोड खुलवाने में जुटी थी। राजवीर के परिवार के लोग और कई परिचित भी आ गए। इसी दौरान बिलवा की ओर से आ रहा चावल से भरा ट्रक घटनास्थल पर अनियंत्रित हो गया। वह कई वाहनों को टक्कर मारते हुए पलटकर तीन हिस्सों में बंट गया।ट्रक की चपेट में आने से फतेहगंज पश्चिमी थाने के सिपाही कौशलेंद्र कुमार, सीबीगंज थाने के रामऔतार और मुकेश कुमार समेत प्रहलादपुर निवासी ग्रामीण राजेश शर्मा, परधौली के सुभाष और ट्रक चालक घायल हो गए। ट्रक पलटने से हाईवे पर भी जाम लग गया।

Image Source : Social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here