‘बहुमत के दुरुपयोग का इतिहास मेरी पार्टी का नहीं, कांग्रेस का’, शराब घोटाले पर अमित शाह ने दिया बयान

0
43
Image source: @ANI

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 20 मई को पांचवे चरण का मतदान किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। आरक्षण पर हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो अमित शाह ने कहा कि हमने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है। नरेंद्र मोदी से बड़ा एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण का समर्थक कोई नहीं है।

इस दौरान तथाकथित ‘उत्तर-दक्षिण भारत विभाजन’ को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा, ‘अगर कोई कहता है कि ये अलग देश है, तो यह बहुत आपत्तिजनक है। इस देश का अब कभी भी विभाजन नहीं हो सकता है। कांग्रेस पार्टी के एक कद्दावर नेता ने उत्तर और दक्षिण भारत को विभाजित करने की बात कही और कांग्रेस पार्टी इससे इनकार नहीं करती। देश की जनता को सोचना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी का एजेंडा क्या है। पांच राज्यों केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक को मिलाकर इन चुनाव में भाजपा सबसे बड़ा दल बनने जा रही है।”

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत और चुनाव प्रचार को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि मैं एक मतदाता के नाते ऐसा मानता हूं कि अरविंद केजरीवाल जहां-जहां जाएंगे वहां शराब घोटाला नजर आएगा। वो जहां जाएंगे लोगों को शराब घोटाला ही नजर आएगा। कुछ लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी। अरविंद केजरीवाल की “अगर आप मुझे वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा” वाली टिप्पणी पर अमित शाह ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा कहा है कि तो इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं हो सकती। क्या सुप्रीम कोर्ट जीत और हार के आधार पर गुनाह का निर्णय करेगा।

अमित शाह ने भाजपा ने 400 पार और संविधान बदलने की अटकलों पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से नहीं। हमारे पास पिछले 10 साल से संविधान बदलने के लिए बहुमत है। आपको क्या लगता है कि बाबा एंड कंपनी बोलेगी और देश मान लेगा। देश ने ही हमें बहुमत दिया है। देश की जनता जानती है कि पीएम मोदी के पास पिछले 10 सालों से संविधान बदने के लिए पर्याप्त बहुमत है। हमने ऐसा कभी नहीं किया। लेकिन हां, हम 400 सीटें इसलिए चाहते हैं क्योंकि हम देश की राजनीति में स्थिरता लाना चाहते हैं, क्योंकि हम देश की सीमाओं को सुरक्षित रखना चाहते हैं। बचे हुए गरीबों को लाभ पहुंचाना है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ हमने 10 वर्षों में अपनी सीटों का उपयोग कैसे किया? अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, तीन तलाक को खत्म करने से राम मंदिर का निर्माण करने तक किया। हमने समान नागरिक संहिता लागू किया। बहुमत के दुरुपयोग का इतिहास मेरी पार्टी का नहीं है। बहुमत के दुरुपयोग का इतिहास इंदिरा गांधी के समय कांग्रेस ने किया।’

गौरतलब है, शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। प्रचार कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साध कहा था, ‘उन्होंने मुझे जेल भेजा, क्योंकि मैंने आपके लिए काम किया। भाजपा नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों का काम हो।’ केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल में उन्हें इंसुलिन के टीके 15 दिन तक उपलब्ध नहीं कराए गए। उन्होंने आरोप लगाया था, ‘यदि मैं वापस जेल गया, तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुफ्त बिजली देना बंद कर देगी, स्कूलों को खराब कर देगी और अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक को बंद कर देगी।’ उन्होंने लोगों से भारती के लिए वोट करने को भी कहा था। केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि यदि लोग आम आदमी पार्टी को चुनते हैं, तो उन्हें दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here