बांग्लादेश और भारत के बीच यात्री रेल सेवा दो साल बाद आज फिर से शुरू हो गई। 170 यात्रियों को ले जा रही मैत्री एक्सप्रेस रेलगाडी को आज ढाका छावनी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया गया।
उधर, न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका के बीच शुरू की गई मिताली एक्सप्रेस को पहली जून को भारत और बांग्लादेश के रेल मंत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। यह रेलगाड़ी बुधवार को सुबह ग्यारह बजकर 45 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होकर रात साढ़े दस बजे ढाका छावनी स्टेशन पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी का ढाका और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच कोई व्यावसायिक ठहराव नहीं होगा। ढाका छावनी से वापसी यात्रा में यह गाड़ी सोमवार और गुरुवार को रात नौ बजकर 50 मिनट पर चलकर अगली सुबह सात बनकर 15 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। वर्ष 2020 में कोविड महामारी के फैलने के बाद दोनों देशों के बीच यात्री ट्रेन सेवाएं दो साल से अधिक समय तक निलंबित रहीं।
courtesy newsonair