बांग्लादेश: कंटेनर डिपो में लगी भीषण आग से 16 की मौत, 450 से अधिक झुलसे

0
224

दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश में एक निजी कंटेनर डिपो में हुए विस्फोट के कारण लगी भीषण आग से करीबन 16 लोगों की मौत होने की खबर है और इस आग के कारण लगभग 450 से अधिक लोग झुलस गए है। अधिकारियों के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बंदरगाह चटगांव से 40 किलोमीटर दूर सीताकुंडा में शनिवार रात एक कंटेनर में विस्फोट के कारण आग लगने से हुई।

चटगांव में स्वास्थ्य और सेवा विभाग के हवाले से कहा गया है कि अन्य अस्पतालों में मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है। वहीं अग्निशमन सेवा के सूत्रों के अनुसार, घटना के दौरान उनके तीन कर्मचारियों की भी मौत होने की खबर है।

शनिवार की रात चटगांव के सीताकुंडा उपजिला के कदमरासुल इलाके में स्थित बीएम कंटेनर डिपो में आग लग गई। द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, डिपो में आग लगने और उसके बाद हुए विस्फोटों में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि पुलिस और दमकल कर्मियों सहित सैकड़ों लोग झुलस गए। इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कम से कम 350 सीएमसीएच में हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here