आज बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल एस एम शफीउद्दीन भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर ढाका से रवाना हो गए हैं। भारत के थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के निमंत्रण पर वे भारत आ रहे हैं। जनरल शफीउद्दीन चेन्नई में कैडिट अफसरों के पासिंग परेड की सलामी लेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान वे भारतीय सेना, नौ सेना और वायु सेना तथा थल सेना प्रमुख के साथ बैठकें करेंगे। वे रक्षा सचिव और विदेश सचिव से भी मुलाकात करेंगे। जनरल शफीउद्दीन दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के बारे में भी विचार-विमर्श करेंगे। वे भारतीय सेना के महत्वपूर्ण संस्थानों को भी देखने जाएंगे। यह जानकारी बांग्लादेश के अंतर-सैन्य जनसंपर्क विभाग की एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। 30 अप्रैल को बांग्लादेश सेना प्रमुख जनरल शफीउद्दीन स्वदेश वापस चले जाएंगे।
Courtsey : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Bangladesh
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें