मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। रफीकुल इस्लाम ने 7 अगस्त को हुई उनके बेटे की हत्या के आरोप में यह केस दर्ज कराया है। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित 154 अन्य लोगों का भी नाम शामिल है। ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर यह मामला रफीकुल इस्लाम ने दर्ज कराया है, जिनके बेटे रुबेल की 7 अगस्त को बांग्लादेश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच हत्या कर दी गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि रुबेल अडाबोर में रिंग रोड पर हुई एक रैली का हिस्सा थे और यहीं उन्हें सीने और पेट में गोली लगी थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 7 अगस्त को उनकी मौत हो गई। ढाका के अडाबोर पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में शाकिब को 28वां आरोपी बनाया गया था, जबकि लोकप्रिय बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद 55वें आरोपी थे। ये दोनों संसद में अवामी लीग के पूर्व सांसद थे। रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ 154 अन्य लोगों का भी नाम है। इसके अलावा करीब 400-500 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें