बांग्लादेशी शरणार्थियों को नागरिकता मिलती है तो ‘दीदी’ को क्या समस्या – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

0
35

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के करणदिघी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, मैं ममता दीदी से पूछने आया हूं कि अगर बांग्लादेश से आए हिंदू और बौद्ध शरणार्थियों को भारत में नागरिकता मिलती है तो उन्हें क्या समस्या है? एक ओर तो दीदी आप घुसपैठियों को प्रदेश में आने दे रही हो, दूसरी ओर शरणार्थियों की नागरिकता का विरोध कर रही हो। कांग्रेस पार्टी या ममता बनर्जी की हिम्मत नहीं है कि वो CAA को हटा सके। हर हिंदू शरणार्थी को ​नागरिकता मिलेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, ममता बनर्जी के राज में चुनावी हिंसा होती है। पंचायत चुनाव के दौरान 200-200 लोग मारे जाते हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद लोगों की हत्या होती है। देशभर में चुनाव होते हैं, कहीं हिंसा नहीं होती है, बंगाल में चुनावी हिंसा होती है इसका कारण सिर्फ टीएमसी है। संदेशखाली में वोट बैंक के लिए ममता दीदी ने गरीब लाचार माताओं-बहनों पर अत्याचार होने दिया। संदेशखाली की माताओं-बहनों ने संघर्ष किया और हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया और ममता दीदी के सारे चट्टे-बट्टे आज जेल में हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here