पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बागेश्वर धाम पर ‘द बागेश्वर सरकार’ फिल्म बनने जा रही है। मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम पर फिल्म बनने जा रही हैं। इस फिल्म को अभय प्रताप सिंह बनाने वाले हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। देश के कई हिस्सों में उनकी कथा होती रहती हैं और उनकी कथाओं में भक्तों की भारी भीड़ देखी जाती है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नॉस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब ‘द बागेश्वर सरकार’ बनाने जा रही है। जिसके निर्देशक विनोद तिवारी हैं। इस फिल्म को हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म में धीरेंद्र शास्त्री के संघर्ष से लेकर उनके सफलता तक की यात्रा को दिखाया जाएगा।
यह फिल्म बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पूज्य श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी के जीवन पर आधारित है। डायरेक्टर विनोद तिवारी ने इस फिल्म की घोषणा की है। फिल्म का नाम है ‘द बागेश्वर सरकार’। इस फिल्म को नॉस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। ‘द बागेश्वर सरकार’ के निर्देशक विनोद तिवारी का कहना है कि बागेश्वर सरकार की महिमा और उनके चाहने वालों का प्यार देखकर यह फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया है। इस फिल्म में उनके संघर्षों का दिखाया जाएगा। यह फिल्म एक बायोपिक फिल्म होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें