मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपियों की धरपकड़ जारी है। मुंबई पुलिस, मुंबई क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ की टीम इस मामले में संयुक्त कार्रवाई कर रही है। यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में कथित मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही चार अन्य को भी बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया गया है। रविवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है। यूपी पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था व एसटीएफ) अमिताभ यश ने रविवार को बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शूटर शिवकुमार को एसटीएफ उत्तर प्रदेश व मुंबई अपराध शाखा की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया गया है। यश ने बताया कि आरोपी शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एडीजी यश ने बताया कि शिवकुमार को शरण देने व नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। इस बीच, मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि उन्होंने सिद्दीकी की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश से शूटर और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को मुंबई लाया जा रहा है। बहराइच की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने 13 अक्टूबर को बताया था कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जिन आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनमें से दो आरोपी धर्मराज कश्यप (19) व शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम (20) बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा गांव के रहने वाले हैं। बता दें कि 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी को मुंबई में बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर 12 अक्टूबर की रात को 3 लोगों ने गोली मार दी थी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें