सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बालाघाट आए है, यहां CM ने विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन व कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आज बालाघाट के रेंजर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सहभागिता कर एथेनॉल प्लांट सहित जिले को 761 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी।
मीडिया की माने तो, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री के अद्भुत नेतृत्व में हर वर्ग का कल्याण होने के साथ ही देश का तीव्र गति से विकास हो रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा- “आज मैं मुख्य सेवक के रूप में बालाघाट जिले को विकास की सौगात देने आया हूं। इस क्षेत्र में आयुर्वेद की दृष्टि से अपार संभावनाएं हैं, इसलिए मध्यप्रदेश सरकार ने मंडला, बालाघाट जैसे वन संपदा से भरपूर जिलों में आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की पहल की है।”
उन्होंने आगे कहा कि, अपने अप्रतिम साहस से प्रदेश व देश को गौरवान्वित करने वाली इस क्षेत्र की बेटी रानी दुर्गावती और रानी अवंतीबाई लोधी सहित सभी महापुरुषों को सम्मान देते हुए उन्हें विकास कार्यों से जोड़कर उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने का प्रयास, हमारी सरकार कर रही है। सभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा- इस बार हाेली और महाशिवरात्रि के कारण लाड़ली बहनों के बैंक खातों में राशि 1 मार्च को आएगी। “अद्भुत है जनजातीय कला, संस्कृति और उनके जीवन मूल्य” बालाघाट में जनजातीय समाज की संस्कृति और पारंपरिक वेशभूषा के रंग में रंगे नजर आए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें