बिजली चोरी कर ई-रिक्शा चार्ज करते तीन रिक्शा चालकों को पकड़ा

0
238

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली के अवैध और अवैधानिक उपयोग में रोकथाम के लिए मैदानी स्तर पर प्रभावी ढंग से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भोपाल के आरिफ नगर में डायरेक्ट बिजली चोरी के मामले पकड़े गये हैं, जहॉं अवैध रूप से बिजली चोरी कर ई-रिक्शा चालकों द्वारा बैटरी चार्ज की जा रही थी। 

बिजली कंपनी द्वारा  बिजली चोरी के इन आरोपियों के विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज किये गये। सुश्री रईशा बी, सुश्री शहनाज भूरा मिया एवं सुश्री नाज़िया हकीम अब्दुल हकीम नाम के तीन ई-रिक्शा चालकों के विरूद्ध बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज कर ई-रिक्शा बैटरी एवं चार्जर जब्त किये गये। सुश्री रईशा बी पर  45 हजार, सुश्री शहनाज भूरा मियां पर  44 हजार एवं सुश्री नाजिया अब्दुल हकीम पर  39 हजार रूपये की बिलिंग की गई है।   कंपनी द्वारा पूर्व में मुरैना क्षेत्र में भी ट्रांसफार्मर से अवैध रूप से ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करने पर आधा दर्जन ई-रिक्शा चालकों पर कार्यवाही की गई थी।  

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं को पूर्व में ही आगाह किया था कि इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग करने के लिए उपभोक्ताओं को अलग से नया बिजली कनेक्शन लेना होगा। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा विद्युत वाहनों के चार्जिंग हेतु बिजली की पृथक  दरें निर्धारित की गई हैं। 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here