आज 16.03.2022 को ,मध्य छेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर संपूर्णानंद शुक्ला उम्र 54 वर्ष को लोकायुक्त दल भोपाल के द्वारा कार्यवाही करते हुए 15000 रू की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।यह पूरी कार्यवाही लोकायुक्त भोपाल के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की गई।जिन्हें आवेदक श्री जफर कुरैशी ने शिकायत की थी कि उनका वेयर हाउस गंजबासोदा में बन रहा है ।जिसमे ट्रांसफार्मर की चार्जिंग परमिशन के लिए मध्य छेत्र विद्युत वितरण कंपनी जिला विदिशा के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने 15000रु की रिश्वत राशि की मांग की है।जिस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत FIR दर्ज की गई। इन्स्पेक्टर रजनी तिवारी के साथ लोकायुक्त दल ने आवेदक जफर कुरैशी के साथ यह कार्यवाही मध्य छेत्र विद्युत वितरण कंपनी के विदिशा में अहमदपुर रोड पर स्थित कार्यालय में की। जैसे ही SE श्शुक्ला ने होटल पेट पूजा के मुख्य द्वार पर 15000 रु रिश्वत राशि चार्जिंग परमिशन के लिए आवेदक जफर कुरैशी से लेकर अपने साथ आये ड्राइवर करण राजपूत को थमा दी ,लोकायुक्त टीम ने उन दोनों को पकड़ लिया। विदिशा में होटल पेट पूजा में कार्यवाही जारी है।