भारत की नई आधुनिक ट्रेन बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर बदमाशों ने दो बार पत्थरबाजी की। मीडिया की माने तो, पत्थरबाजी की घटनाएं राजनांदगांव और तिल्दा-हथगंज स्टेशनों पर हुईं। पत्थरबाजी की इस घटना में C-3 कोच का ग्लास क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद आरोपियों ने राजनांदगांव स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने वालों को पकड़ लिया। लेकिन, तिल्दा-हथगंज स्टेशन पर पत्थर फेंकने वालों की तलाश की जा रही है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में एक ही दिन दो अलग-अलग स्टेशनों में पत्थरबाजी की घटना हुई है। राजनांदगांव के मामले में तो RPF ने तीन पर कार्रवाई कर दी है। वहीं तिल्दा-हथबंद स्टेशन के बीच हुई दूसरी घटना में जांच जारी है। RPF लगातार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। इस ट्रेन में परिचालन शुरू होने के बाद से लगातार पत्थरबाजी की घटना सामने आ रही है। हालांकि ज्यादातर घटनाएं नागपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले स्टेशन में हुई है। छुटपुट घटनाएं रायपुर रेल मंडल के दायरे में हुई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें