बिहार के कई शहरों में NIA की छापेमारी चल रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, NIA की टीम द्वारा एक साथ करीबन 32 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। जिसमें पटना, दरभंगा और अररिया आदि शामिल है। मीडिया की माने तो, ये छापेमारी फुलवारीशरीफ PFI कनेक्शन मामले में हो रही है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, अररिया के जोकीहाट में अहसान परवेज के घर भी NIA की छापेमारी चल रही है। ज्ञात हो कि, बिहार पुलिस ने पटना के फुलवारी शरीफ में छापेमारी कर PFI के गिरोह का पर्दाफाश किया था। फुलवारीशरीफ के ASP मनीष कुमार ने बताया था कि नयाटोला में चलाए जा रहे एक कार्यालय में छापेमारी कर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर, बिहार के पटना टेरर मॉड्यूल में जांच को आगे बढ़ाते हुए NIA ने गुरुवार को लगभग 32 ठिकानों पर छोपमारी की है। जांच एजेंसी की टीम ने पटना के अलावा दरभंगा में भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े ठिकानों पर भी छापे मारे हैं। NIA की टीम ने पटना के फुलवारी शरीफ में अहतर परवेज के घर पर 2 घंटे तक छापेमारी की। मीडिया की माने तो, जांच एजेंसी की टीम यहां सुबह 6 बजे पहुंची थी। NIA की दो टीम दरभंगा भी पहुंची। पहली टीम ने उर्दू बाजार के एक लॉज में छापा मारा। वहीं, दूसरी टीम ने दरभंगा के सिंघवाड़ा इलाके में छापेमारी की।