बिहार: बीपीसीएल पटना एलपीजी टीम द्वारा चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के एक भाग के रूप में पटना के गोलघर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि – “पटना एलपीजी टीम द्वारा चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के एक भाग के रूप में बिहार के पटना के प्रतिष्ठित स्थलों में से एक, गोलघर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें केयरटेकर्स, पर्यटकों की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय थी।”
एक अन्य ट्वीट में बीपीसीएल ने कहा कि – “प्रतिभागियों को अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए छोटी-छोटी पहलों की जानकारी दी गई। अभियान के दौरान प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करने के लिए उन्हें ‘स्वच्छता किट’ भी वितरित की गईं।”
Cleanliness Drive was conducted at Golghar, one of the Iconic Landmark of Patna, Bihar as a part of on-going Swachhta Pakhwada by Patna LPG Team The active participation of the caretakers, tourists was worth mentioning. #BPCL #SwachhtaPakhwada2023 pic.twitter.com/sc5B0WwtzK
— Bharat Petroleum (@BPCLimited) July 15, 2023
Courtsey : Twitter @BPCLimited
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #BPCL #BharatPetroleumCorporationLimited #Patna #Bihar #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें