मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सड़क मार्ग से नालंदा पहुंचेगे। उनके साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जहां, बिहार शरीफ प्रखंड के फतेहली गांव स्थित चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का सीएम शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व जिला अधिकारी शशांक शुभंकर ने इथेनॉल फैक्टरी पहुंच तैयारियां का जायजा लिया। जिलाधिकारी के साथ डीडीसी, एसडीओ, सदर डीएसपी के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद रहे। चंद्रिका पावर के एथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठा के डायरेक्टर रोहेल रंजन ने बताया कि यहां पर 60 हजार लीटर का इथेनॉल प्लांट बन गया है। जिसमें मक्का और चावल के जरिए एथेनॉल का उत्पादन किया जाएगा। स्थानीय किसान और आसपास के राइस मिल से चावल और मक्का की खरीदारी की जाएगी।
मीडिया की माने तो, जिससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें