मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरूवार को मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित कर कहा कि, लालू यादव जी बोलते हैं कि बिहार के साथ अन्याय हो रहा है। मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि जितना अन्याय तुमने बिहार के साथ किया है, उतना किसी ने नहीं किया है। यह बात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में इसके अलावा दूसरी जनसभा जो अररिया में आयोजित थी, उसे सम्बोधित किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
मुजफ्फरपुर जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, हम लोगों ने पिछले 10 साल में भारत की राजनीति को बदलते हुए देखा है। 10 साल पहले हम जब राजनीति की चर्चा करते थे, तो उस समय भारत का सामान्य आदमी राजनीति के प्रति उदासीन था। उसके मन में बैठ गया था कि राजनीति के माध्यम से कुछ भी बदलने वाला नहीं है लेकिन आज साधारण व्यक्ति इस संकल्प के साथ आगे चल पड़ा है कि भारत बदल रहा है और आने वाले समय में विकसित भारत बनकर रहेगा। ये चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है। इसलिए हमारे NDA के सभी साथियों का चुनाव जीतना, उतना ही आवश्यक है, जितना विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना।
बता दें कि, अररिया जनसभ को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया है। लेकिन इंडी गठबंधन वाले SC- ST- OBC के हक का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में लालू प्रसाद यादव ने परिवारवाद, भाई-भतीजावाद, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। आज वही लालू यादव आकंठ भ्रष्टाचार में डूब गए हैं और उन कांग्रेसियों के साथ खड़े हो गए हैं, जिनके खिलाफ आपातकाल में आवाज उठाई थी।
बिहार के अररिया जनसभ को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, PM मोदी के नेतृत्व में भारत, दुनिया का तीसरे नंबर का ऑटोमोबाइल मार्केट बन गया है। भारत की दवाई आज दुनिया में दूसरे नंबर पर एक्सपोर्ट हो रही है। हम दुनिया की डिस्पेंसरी बन गए हैं। दुनिया हमसे दवाई खरीद रही है, सबसे सस्ती और असरदार दवाई आज भारत में बन रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें