बिहार के गया के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित किरानी घाट में रविवार को बम डिफ्यूज करने के दौरान बीएमपी तीन के दो जवान बुरी तरह घायल हो गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने बम निरोधक दस्ता बॉडी प्रोटेक्टर और प्रोटेक्टिव गियर नहीं पहना था। बीएसएपी तीन के बम निरोधक दस्ता के एएसआई के दोनों हाथ उड़ गए हैं। उनको भी पटना रेफर किया गया है। किरानी घाट फल्गु नदी में अपराधियों द्वारा बम छिपा कर रखा गया था जिसे बीएमपी तीन के जवानों ने बरामद किया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गया शहर में एक बड़ी घटना हुई है। जहां बम डिफ्यूज करने के दौरान अचानक से विस्फोटक हो गया। जिस कारण एक दारोगा व दो बीएमपी जवान समेत 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। जिन्हें आनन-फानन में शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कठोकर तालाब स्थित कुख्यात अपराधी गजनी के ठिकाने से पुलिस ने छह जिंदा बम बरामद किया था।
Image Source : Aaj Tak
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें