मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर जिले का सुल्तानगंज स्टेशन अब जल्द ही अजगैबीनाथ के नाम से जाना जाएगा। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को यह घोषणा रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में की। उन्होंने कहा सुल्तानगंज नगर परिषद की ओर इससे संबंधित प्रस्ताव राज्य सरकार को प्राप्त हुआ है। इस संबंध में मैं स्वयं रेल मंत्री से शीघ्र से मिलकर सुल्तानगंज का नाम अजगैबीनाथ स्टेशन करने का अनुरोध करूंगा। सम्राट कांवरिया सेवा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। गौर हो कि दैनिक जागरण सुल्तानगंज का नाम अजगैबीनाथ करने को लेकर लगातार अभियान चला रहा है। इस अभियान से प्रभावित होकर ही सुल्तानगंज नगर परिषद ने सरकार को यह प्रस्ताव भेजा है। इससे पहले सम्मान समारोह का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर 10 राज्यों के 159 संस्थानों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सम्राट चौधरी ने कहा कि अजगैबीनाथ मेला राज्य या राष्ट्रीय स्तर का ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज से देवघर तक की सड़क कभी खराब नहीं होती और उन्होंने प्रधानमंत्री से इसे फोर लेन बनाने की अपील की। उन्होंने नए ट्रैक बनाने का भी आश्वासन दिया। समारोह को संबोधित करते हुए, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सेवा करने वालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि महादेव की भक्ति और शक्ति जिनके अंदर होती है, वे महान होते हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सत्य है और हमारी संस्कृति हमें ईश्वर के करीब ले जाती है। सेवा ही शक्ति को प्रदर्शित करती है और शक्ति ही भक्ति का आधार है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्वयं को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि आज तक किसी सरकार या नेता ने इन सेवा करने वालों को सम्मानित करने के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज-देवघर मार्ग पर डेढ़-दो महीने तक श्रद्धालुओं की निरंतर सेवा करना आसान नहीं है। यह बहुत साहस का काम है। और यही सच्चे शिवभक्त हैं। उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज स्टेशन का नाम बदलकर अजगैबीनाथ करने का प्रस्ताव आया है और आशा जताई कि इससे सेवा करने वालों का हौसला बढ़ेगा। समारोह में बोल बम सेवा शिविर महासंघ के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद, महासंघ के विश्वनाथ भगत, त्रिभुवन कुमार, अनुपम अग्रवाल, सतेंद्र पांडेय तथा बोल बम सेवा समिति के सैकड़ों लोग और भाजपा के कई प्रदेश पदाधिकारी, नेता एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। मंच संचालन सजल झा ने किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें