लखीसराय में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव के पास बारातियों से भरी बस पलट गई। मीडिया की माने तो, इसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के लखीसराय जिले के सिकंदरा राजकीय पथ पर बुधवार को हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंदी गांव के पास बारातियों से भरी बस पलटकर गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें बारात में शामिल एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें बच्चें भी शामिल हैं। बताया गया कि बुधवार की सुबह बारातियों को लेकर बस वापस पटना लौट रही थी। इसी क्रम में लखीसराय सिकंदरा मुख्य राजकीय सड़क पर कैंदी गांव के समीप बस चालक ने संतुलन खो दिया। इस कारण बस सड़क किनारे गड्ढे में जाकर गिर गई। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही बारातियों में अफरातफरी मच गई। इधर, लोगों की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग दौड़े।हलसी पुलिस, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र कुमार राय, कैंदी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार एवं स्थानीय लोगों ने बस में फंसे बारातियों को बाहर निकाला।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें