बिहार में बालू को ‘पीला सोना, कहा जाता है और प्रदेश में इस ‘पीले सोने, में मोटी कमाई को लेकर बालू माफिया कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी क्रम में ताजा मामला पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव का है, जहां बालू ओवरलोडिंग चेकिंग करने के दौरान ट्रक चालकों और बालू माफियाओं ने जिला खनन इंस्पेक्टर महिला समेत अन्य कर्मियों को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर ईंट एव पत्थर से जमकर पिटाई कर डाली। पिटाई की डर से महिला जिला खनन इंस्पेक्टर जान बचाती हुई भागती रहीं। मीडिया के अनुसार, बताया जाता है कि सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन विभाग की महिला इंस्पेक्टर समेत अन्य कर्मियों ने बिहटा के परेव गांव के पास बालू ओवरलोडिंग के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रखा था। इसी दौरान ट्रक चालकों से कहासुनी हो गयी, जिसके बाद ट्रक चालकों ने जिला खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य कर्मियों पर बिहटा-आरा एनएच मुख्य मार्ग पर सह परेव गांव के समीप ईंट पत्थर से हमला शुरू कर दिया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, बिहार के पटना में एक बार फिर से माफिया राज की दुस्साहसिक वारदात सामने आई है। यहां बालू माफियाओं ने दो महिला इंस्पेक्टर को सड़क पर दौड़-दौड़ाकर पीटा। आरोप है कि दो महिला अधिकारियों को पिटता देख वहां मौजूद करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी उन्हें छोड़कर भाग गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें