बिहार: बुद्धिस्ट मोंक बनकर 8 साल से बोधगया में रहा था बांग्लादेशी, गया एयरपोर्ट से CISF ने किया गिरफ्तार

0
44
बिहार: बुद्धिस्ट मोंक बनकर 8 साल से बोधगया में रहा था बांग्लादेशी, गया एयरपोर्ट से CISF ने किया गिरफ्तार
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक को सीआइएसएफ ने हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया। हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी नागरिक बाबू जाय बरूआ पिछले आठ सालों से नाम बदलकर बौद्ध भिक्षु के वेश में बोधगया के एख मोनास्ट्री में रह रहा था।  वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी नागरिक बाबू जाय बरूआ पिता प्रीतोष बरूआ को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि बरामद किया गया है। जांच में सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांग्लादशी नागरिक से 1560 बट थाई करेंसी, 411 यूएस डालर, पांच यूरो तथा 3800 रुपये भारतीय करेंसी मिले हैं। इसके साथ ही एक मोबाइल, दो आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड एवं एक पैन कार्ड भी बरामद किया गया है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। पुलिस से बचने के लिए वह पिछले आठ सालों से बौद्ध भिक्षु के वेश में बोधगया के एक मोनास्ट्री में रह रहा था। उसने मोनास्ट्री का नाम नहीं बताया है। उसने विभिन्न नामों से कई पासपोर्ट बना रखे हैं। बांग्लादेशी को गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार किया है। वह गया से बैंकाक जाने वाला था। गया पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच पड़ताल के क्रम में संदेह होने पर बौद्ध भिक्षु से पूछताछ की गई। इसके बाद पता चला कि वह बौद्ध भिक्षु नहीं बल्कि बांग्लादेशी है। पूछताछ के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी को मगध मेडिकल थाना पुलिस को सौंप दिया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here