बिहार के सारण जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। श्राद्ध का भोज खाकर वापस लौट रहे पांच लोगों की मौत हो गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छपरा में श्राद्ध का भोज खाकर 6 लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर गोपालगंज लौट रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में डूब गई, जिसकी वजह से पांच लोगों की मौत हो गई।
मीडिया की माने तो, घटना मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव की बताई जा रही है। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मसरख थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची मसरख थाना पुलिस ने शव को गहरे पानी में डूबे स्कॉर्पियो से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें