बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है। बिहार बोर्ड स्कूल एग्जाम बोर्ड ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुल 500 में से 489 अंक प्राप्त करके मो. रुमान अशरफ ने प्रदेश में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर नम्रता कुमारी, ज्ञानी अनुपमा ने 486 अंक पाए है। वहीं तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थी रहे हैं, जिसमें संजू कुमारी, भावना कुमारी, जयद्रत कुमार पंडित ने 484 अंक पाए हैं। इस साल मैट्रिक परीक्षा में प्रथम रैंक टॉपर को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा। वहीं दूसरे रैंक वाले टॉपर को 50,000 रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर। तीसरी रैंक टॉपर को भी 50,000 रुपये के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट रोल नंबर दर्ज करके देख पाएंगे। इसके लिए बिहार बोर्ड स्कूल एग्जाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर भी छात्र अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, बिहार बोर्ड इंटर के साथ-साथ मैट्रिक में भी टॉपर्स छात्रों को लैपटॉप, नकद और किंडल ई-बुक रीडर देता है। हाल ही में इंटर 2023 का रिजल्ट आया था। उसी दिन प्रोत्साहन राशि और इनाम की भी घोषणा की गई थी कि किसे क्या मिलेगा। इसी तरह मैट्रिक के छात्रों को भी प्रोत्साहन राशि और बाकी इनाम दिया जाता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें